Neeraj Chopra के कमरे में बैठ उनके दोस्त कर रहे इंतजार, बताया- कौन है पसंदीदा एक्टर और फिल्म
अंजली सिंह, एबीपी न्यूज़ | 08 Aug 2021 02:10 PM (IST)
नीरज के कमरे में बैठे उनके दोस्त उनके आने का इंतज़ार कर रहे हैं. दोस्तों ने बताया नीरज बचपन मे बहुत चंचल था और सब दोस्त साथ मिलकर बहुत शैतानियां करते थे. लंबे बाल उसे बचपन से ही पसन्द थे. ओलंपिक से पहले बाल कटाने पड़े तो वो दुखी भी था... लेकिन जैवलिन फेंकते वक्त बाल आंखों में आते थे इसलिए काटना पड़ा. सनी देओल उसे पसंद है और ग़दर उसकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. नीरज को बाइक भी पसन्द हैं. उनके पास अपनी हार्ले डेविडसन बाइक भी है.