Exclusive: Kapil Dev बोले- Neeraj Chopra पर देश को नाज.. क्रिकेट वर्ल्ड कप से बड़ा है ओलंपिक
ABP News Bureau | 08 Aug 2021 07:27 PM (IST)
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने भले ही सिर्फ सात पदक जीते हैं लेकिन कुल 206 देशों वाले खेलों के इस महाकुंभ में उसने 47वें पायदान पर आकर भी दुनिया में अपनी धाक जमा दी है. इन खेलों में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जायेगा क्योंकि सौ साल बाद हमने एथलेटिक्स (जेवलिन थ्रो) में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस ओलिंपिक को भारत के खेल-इतिहास में बेटियों के कमाल के लिए इसलिये भी याद किया जायेगा कि पदक न जितने के बावजूद उन्होंने करोड़ों दिलों को जीता है. कपिल देव ने ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि हम भविष्य में और मैडल ला सकते हैं. नीरज चोपड़ा पर पूरे देश को नाज है.