कैसे Ravi Dahiya ने Iron Deficiency को पछाड़ कर जीता Silver Medal, सुनिए उन्हीं की जुबानी
ABP News Bureau | 09 Aug 2021 08:58 PM (IST)
शायद आपको पता न हो लेकिन टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को सिल्वर दिलवाने वाले रवि दहिया के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं थी क्योंकि उन्हें आयरन डेफिशियेंसी थी. कैसे इस परेशानी को पछाड़ वो बने सिल्वर मैडल विनर, देखिये उनका जवाब