Bajrang Punia Exclusive: 'Paris Olympics में देश को मैं दोबारा जश्न मनाने का मौका दूंगा'
ABP News Bureau | 08 Aug 2021 04:33 PM (IST)
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भारवर्ग में कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को कांस्य पदक के मुकाबले में 8-0 से हरा दिया. बजरंग पुनिया ने अपनी जीत को लेकर एबीपी से खास बातचीत की. बातचीत में वो इस बात से थोड़े मायूस दिखे कि वो देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं ला सके. हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं पेरिस ओलंपिक के लिए इतनी मेहनत करूंगा कि देश गोल्ड मेडल का जश्न मना सकेगा.