जानें क्यों 1984 के Olympics में Medal नहीं जीत पाईं थी P T Usha ?
ABP News Bureau | 17 Jul 2021 06:07 PM (IST)
जब जब बात होती है Olympics में India के top moments की तब तब ज़िक्र उन पलों का भी आता है जब olympic मेडल हमारे athletes के हाथ आते आते रह गया. Milkha Singh की रोम अलिम्पिक्स में निराशा के दो दशक बाद, track and field में भारत को एक और बड़ी निराशा झेलनी पड़ी.