Ishan Kishan: मज़े के लिए नहीं पहनी थी Ishan ने Superman Dress, टीम की तरफ से इस गलती पर मिली थी सज़ा
एबीपी लाइव | 03 Apr 2024 11:09 PM (IST)
हाल ही में ही Mumbai Indians के Ishan Kishan 'सुपरमैन' की कॉस्टयूम पहनकर ट्रेवल करते हुए नजर आए हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टा पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. और एयरपोर्ट पर फैन ने भी फैन्स ईशान को सुपरमैन की कॉस्टयूम में देखकर हैरान रह गए थे लेकिन अब आपको बता दे की ईशानने सुपरमैन की कॉस्टयूम अपने मज़े के लिए नहीं पहनी बल्कि अपनी सजा पूरी करने के लिए पहनी है, पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो