Ishan Kishan No Ball: कीपर की गलती से हुई No Ball; Wade, Maxwell ने वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए..
एबीपी लाइव | 29 Nov 2023 10:15 PM (IST)
तीसरे टी-20 में मंगलवार रात भारत, ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले जीत के ज्यादा करीब नजर आ रहा था। क्रीज पर मौजूद ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड वैसे तो आतिशी पारियों के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन दो ओवर में 43 रन बनाना आसान काम भी नहीं था। भारत के पास सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर की जिम्मेदारी स्पिनर अक्षर पटेल को सौंपी। इसी ओवर में ईशान किशन से ऐसी गलती हो गई... जिसने मैच के परिणाम पर गहरा असर डाला
#SportsLIVE #ABP #Cricket #CricketNews #SportsNews #abp #ishankishan #australia #indiancricketteam