Social Media की सबसे घिनौनी तस्वीर, CSK की हार के लिए Dhoni की बेटी Ziva को Trollers ने बनाया निशाना
एबीपी न्यूज़ | 10 Oct 2020 01:25 PM (IST)
ये काफी परेशान करने वाली बात है लेकिन यह सच है कि आईपीएल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी की नाकामी को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल्स पर किसी ने उनकी पांच साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने जैसी घृणित धमकी दी है. धोनी की पत्नी साक्षी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह धमकी मिली. इस धमकी ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया है. खासतौर पर महिलाएं काफी गुस्से में हैं.