1 मई तक टल सकता है IPL 2020, BCCI 8 विकल्पों पर कर रही विचार
ABP News Bureau | 14 Mar 2020 08:23 PM (IST)
कोरोना की वजह से आईपीएल तो टल गया है.. अब आगे क्या होगा, इस पर भी मंथन हो रहा है. एबीपी न्यूज पर एक्सक्लूसिव जानकारी है कि बीसीसीआई इस विकल्प पर भी विचार कर रहा है कि आयोजन को एक मई तक टालना पड़ सकता है. IPL Governing Council और टीम मालिकों के साथ आज बैठक हुई थी. 8 विकल्पों पर विचार किया गया है.