क्या होटल के कमरे के विवाद की वजह से Dubai से बिना IPL खेले वापस लौटे Suresh Raina ?
ABP News Bureau | 31 Aug 2020 10:09 AM (IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्र से खबर ये आ रही है कि सुरेश रैना को दिए गए होटल रूम से वो खुश नहीं थे. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट को अपनी नाराजगी जताई थी. लेकिन बायो बबल सेटअप में पहले से भी सब कुछ तय हो चुका था और रैना को अलग कमरा नहीं मिला. महेंद्र सिंह धोनी खुद रैना से बात करके उनको समझाने की कोशिश भी की थी. सूत्र के मुताबिक महेंन्द्र सिंह धोनी को होटल में सबसे बेहतरीन कमरों में से एक दी गयी है, जिसमें बालकनी भी है. लेकिन बाकी खिलाड़ियों के लिए वैसा कमरा नहीं दिया गया है.