IPL 2025 : Rajasthan Royals क्या अपने नाम कर पाएगी दूसरा खिताब ? जानिए ताकत और कमज़ोरी | Sports LIVE
एबीपी लाइव | 24 Mar 2025 06:13 PM (IST)
IPL की पहली ट्रॉफी तो आपको याद ही होगी...राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में ललकार लगाई थी...ट्रॉफी उठाई थी...लेकिन उसके बाद से 16 बरस बीत गए...मुंबई और चेन्नई जैसी टीमों ने ट्रॉफी का पंजा लगा दिया लेकिन राजस्थान का दूसरी ट्रॉफी का इंतजार आज भी जारी है...और अब उसके फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार राजस्थान की कैसी तैयारी है...
सबसे पहले देखिए कैसा हो सकता है राजस्थान टीम का प्लेइंग इलेवन संजू सैमसन, कप्तान साथ में ओपनर यशस्वी जायसवाल
इसके बाद बैटिंग में
युवा रियान पराग
नीतीश राणा
ध्रुव जुरेल
हिटर शिमरोन हेटमायर
स्पिनर में
महीश तीक्ष्णा और
वानिंदु हसरंगा
जोफ्रा आर्चर
राजस्थान टीम के ये चार विदेशी खिलाड़ी हो जाएंगे
तुषार देशपांडे
संदीप शर्मा
यानी इन तीन पेसर के साथ ये टीम उतरेगी...