भारतीय खिलाड़ियों को उतना एक्सपोजर ही नहीं मिल पा रहा : Robin Uthappa | Sports LIVE
ABP Live | 09 Aug 2023 12:05 PM (IST)
Robin Uthappa को भारतीय खिलाड़ियों के IPL के अलावा दुनिया के किसी दूसरी T20 Leagues में नहीं खेलने को लेकर बड़ी बात कही है उन्होंने कहा है की Robin Uthappa के मुताबिक टीम इंडिया ICC टाइटल इसीलिए नहीं जीत पा रही है क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को उतना एक्सपोजर ही नहीं मिल पा रहा है। अगर ये खिलाड़ी बाकि टी20 लीग्स में भी खेलें तो उन्हें इसका काफी फायदा होगा।