IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली पहली जीत, अफगानिस्तान को 66 रनों से दी मात
ABP News Bureau | 04 Nov 2021 12:07 AM (IST)
2021 टी20 विश्व कप में आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम को पहली जीत मिल ही गई. अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह दूसरी हार है.