IND VS PAK T2O WC : बारिश बिगाड़ सकती है भारत - पाकिस्तान मुकाबले का मजा, Weather Update| Sports LIVE
एबीपी लाइव | 08 Jun 2024 08:51 PM (IST)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कल पाकिस्तान और इंडिया के बीच महा मुक़ाबला खेला जाएगा जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था, पाकिस्तान और इंडिया बीच होने वाले मुकाबले में अब एक दिन से भी कम का समय बचा है और अब मौसम की जानकारी फैंस के दिलों की धड़कनो को बढ़ा रही है. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी को इस मुकाबले का इंतजार है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला 09 जून, रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पिच को लेकर तो बात चीत चल ही रही है लेकिन पिच के अलावा इस मैच में मौसम भी अहम भूमिका निभा सकता है.