आज के महामुकाबले पर Kapil Dev, Virendra Sehwag और Mohammad Azharuddin के साथ खास चर्चा | विश्व विजेता
ABP News Bureau | 24 Oct 2021 08:07 PM (IST)
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या को आज के मैच का सबसे खास खिलाड़ी बताया है. सहवाग के मुताबिक, पांड्या की बॉलिंग फिटनेस का मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, अगर वो बल्ले से ही चमक गए तो इस मैच को एकतरफा बना देंगे. सहवाग ने साथ ही कहा है कि, अगर पांड्या कुछ एक ओवर कर लेते हैं तो ये 'सोने पे सुहागा' होगा.