CSK vs GT IPL 2024 : दूसरी जीत के लिए दोनों Teams हैं तैयार, CSK मार सकती है आज बाज़ी, क्यों कि....
एबीपी लाइव | 26 Mar 2024 03:53 PM (IST)
IPL में कल बंगलुरु और पंजाब के बीच एक Nail Biting मुक़ाबला देखने को मिला है, वही आज 7वां मुकाबला यानी 26 मार्च 2024 को चेन्नई के M. A. Chidambaram Stadium में शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा। CSK का ये दूसरा मुक़ाबला है वो भी उनके होम ग्रॉउंड पर, CSK और GT दोनों अपना पहला मैच जीत चुकी है. लिहाजा, दोनों टीमों की नजर सीजन की दूसरी जीत पर होगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से शिकस्त दी थी. और अभी तक आईपीएल 2024 में जितने भी Matches खेले गए हैं !!