World Test Championship के फाइनल में क्यों हारा भारत, जानिए क्या है वजह? | Wah Cricket
ABP News Bureau | 24 Jun 2021 07:32 PM (IST)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में कल भारत को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने टेस्ट मैच के अंतिम दिन न्यूजीलैंड को 139 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर में शुरुआती झटकों से उबरते हुए तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 52 तो रॉस टेलर ने नाबाद 47 रन बनाए.