Virat का 'टेस्ट' ; Harmanpreet का 'इम्तिहान'..जीतेगी Team India ! | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 20 Feb 2020 08:21 PM (IST)
T-20 और वनडे सीरीज के बाद 21 फरवरी से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम बेसिन रिजर्व मैदान पर पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी. महिला विश्व कप में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से अपने सफर का आगाज करेगी. भारत अभी तक इस टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है. भारत ने हालांकि तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 2018 में खेले गए टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भारत सेमीफाइनल में ही हार कर बाहर हो गया था.