फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार केदार जाधव
ABP News Bureau | 12 Oct 2017 12:09 PM (IST)
टीम इंडिया अपने लिए नया फिनिशर तलाश रही है. टीम के वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में अब ऊपर आने लगे है जिससे नंबर पांच और छह के लिए टीम को एक बेहतरीन फिनिशर की जरूरत है. टीम के नए ऑलराउंडर केदार जाधव ने कहा कि वो टीम में एक फिनिशर की भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे.
केदार जाधव से बात की एबीपी न्यूज संवाददाता विजय साल्वी ने. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बल्ले से ज्यादा अपनी गेंद से धूम मचाने वाले केदार ने कहा कि वो अपनी नई भूमिका से खुश हैं और अपनी गेंदबाजी पर अब ज्यादा ध्यान देंगे ताकि आने वाले समय में एक बेहतरीन ऑल राउंडर बन कर टीम के लिए उपयोगी बन सकें.