Kapil Dev ने लिया Suresh Raina का 'क्रिकेट टेस्ट', देखिए फिर क्या हुआ
एबीपी न्यूज़ | 12 Jun 2020 02:12 PM (IST)
फैंस को तो अक्सर अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड याद रहते हैं लेकिन क्या क्रिकेटर्स को अपने खुद के रिकॉर्ड्स याद रहते हैं. इसी को देखते हुए लेजेंड्री पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना का क्रिकेट का टेस्ट लिया. इस दौरान उनसे उनके करियर को लेकर सवाल पूछे गए. ऐसे में उन्होंने अपने ही करियर के किन सवालों के सही जवाब दिए और किन के गलत. आईए जानते हैं इस वीडियो में.