#DCVsSRH | दमदार Delhi Capitals के सामने क्या League Table में last SRH टिक पाएगी? | IPL Diaries
ABP News Bureau | 18 Sep 2021 07:51 AM (IST)
2020 IPL की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स ने 2021 में भी रोर मचा दिया ... दिखा दिया कि पिछली बार IPL की ट्रॉफी नहीं जीत पाए तो क्या हुआ, फिर लड़ेंगे .. कोशिश करेंगे .. और जीतेंगे भी .. इस साल IPL के पहले लेग में बिना कप्तान श्रेयस अय्यर के खेल रही दिल्ली की टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते .. 8 में से 6 मैच जीतकर दिल्ली की टीम अंक तालिका पर में टॉप पर चल रही है .. #IPL2021 #IPL #DCvsSRH Sunrisers Hyderabad का IPL 2021 का India leg एक nightmare से कम नहीं था। SRH ने अपने 7 में से 6 मुक़ाबले हारे और उनमे से कम से कम 4 matches close encounters रहे, ऐसे मैच जिनमें जीत, SRH के हाथों से छिन गयी.