सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से क्रिकेट सीरीज को मोदी सरकार नहीं देगी मंजूरी
ABP News Bureau | 12 Oct 2017 12:35 PM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज खटाई में पड़ती दिख रही है. सूत्रों से खबर आ रही है कि मोदी सरकार भारत-पाकिस्तान सीरीज को मंजूरी नहीं देने जा रही है. राजनाथ सिंह के गृह मंत्रालय ने आपत्ति दर्ज कराई है. अब तक चर्चा थी कि श्रीलंका में सीरीज हो जाएगी. दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान मिले भी थे. वहां तो बात बनी थी, इसी के बाद बीसीसीआई ने सरकार से पूछा था. पीसीबी के प्रस्ताव पर पाकिस्तान की सरकार ने मंजूरी दे दी थी.