Dubai में सिर्फ World Cup में नहीं बल्कि हर Friday-Saturday होता है IND vs PAK का मुकाबला | T20 WC
ABP News Bureau | 23 Oct 2021 03:43 PM (IST)
दुबई में हर शुक्रवार और शनिवार भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुक़ाबला होता है. इस मुकाबले में कॉर्पोरेट टीमें हिस्सा लेती है. एबीपी न्यूज ने दोनों टीमों से बात की और IND vs PAK T20 Match पर उनकी राय जानी.