ICC World Cup 2019 ENG vs AUS: यहां देखें ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच का पूरा हाल
ABP News Bureau | 26 Jun 2019 08:28 AM (IST)
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला था जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं इंग्लैंड के लिए अब ये टूर्नामेंट काफी मुश्किल होता जा रहा है. अब टीम तकरीबन बांग्लादेश के बराबर आ गई है. वहीं टीम के आनेवाले दो मुकाबले टॉप 2 टीमों के साथ यानी की न्यूजीलैंड और भारत के साथ है. अगर इंग्लैंड ये दोनों मैच भी हार जाती है तो वो सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.