MS Dhoni Retirement: 'धोनी ने बताया कि आप कहीं से भी सीखकर इंटरनेशनल लेवल पर खेल सकते हैं'-Kapil Dev
एबीपी न्यूज़ | 15 Aug 2020 11:39 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह ने धोनी ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. हालांकि, वे आईपीएल में खेलते रहेंगे. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने सपोर्ट के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें रिटायर मान लिया जाए.
23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरूआत की थी. आखिरी वनडे उन्होंने 9 जून 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. अपने करियर का पहला टेस्ट मैच उन्होंने 2 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था.