ENG vs IND T20: आज के मैच में वापसी कर सकती है Team India लेकिन Virat के फॉर्म पर उठ रहे सवाल
एबीपी न्यूज़ | 14 Mar 2021 08:24 PM (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ आज होने वाले दूसरे T20 से पहले विराट कोहली ने कहा है कि क्रिकेट में उतार चढ़ाव आते रहते हैं और टीम आज जोरदार वापसी करेगी .. पहले T20 में टीम इंडिया 124 रन ही बना सकी थी और उसे 8 विकेट की करारी हार मिली थी.