ENG v IND 1st Test: Chepauk Stadium में कल होगी भिड़ंत,पिछले 35 सालों में यहां कभी नहीं जीता England
एबीपी न्यूज़ | 04 Feb 2021 06:57 PM (IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी शुक्रवार से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम पिछले 35 साल में कभी भी चेपक मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है. वहीं टीम इंडिया का चेपक मैदान पर बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है. इस मैदान पर भारतीय टीम को पिछले 22 साल में कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है.