ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ABP News Bureau | 22 Aug 2019 02:57 PM (IST)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में से एक में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है जबकी दूसरा मैच ड्रॉ हुआ था. ऐसे में इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.हालांकि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी मुश्किलें कम नहीं है. फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव कर सकती है. टीम में सबसे पहला बदलाव टॉप ऑर्डर में देखने को मिल सकता है.