ASIA CUP: कप्तान धोनी हुए चोटिल, पार्थिव पटेल लेंगे जगह
ABP News Bureau | 12 Oct 2017 12:31 PM (IST)
एशिया कप शुरु होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे बड़े और भरोसेमंद खिलाड़ी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आज ट्रेनिंग सेशन में चोटिल हो गए हैं. धोनी के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसके कारण उनके आगे सीरीज में खेलने पर असमंसज की स्थिति बन गई है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि धोनी चोटिल हो गए हैं. धोनी की जगह टीम इंडिया में पार्थिव पटेल को जगह दी गई है जो धोनी के कवर के रूप में टीम से जूड़ेंगे. धोनी के चोट को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.