Dhoni को BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया गया बाहर, किसी भी कैटेगरी में नहीं मिली जगह
ABP News Bureau | 16 Jan 2020 02:54 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है. इसका सीधा मतलब ये निकाला जा रहा है कि इसी साल धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है. धोनी को A, B या C किसी भी कैटेगरी में जगह नहीं दी गई है. बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिये केंद्रीय अनुबंधों का ऐलान किया. धोनी पिछले साल तक ए ग्रेड में थे जिन्हें सालाना पांच करोड़ रूपये मिलते थे.कहा जा रहा है कि धोनी को एक फेयरवेल मैच का मौका मिल सकता है. धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट नहीं खेला है.