Bumrah ने तोड़ा Kapil Dev का रिकॉर्ड, देखिये 'पाजी' का reaction | India vs England | Master Stroke
ABP News Bureau | 06 Sep 2021 10:06 PM (IST)
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 100 विकेट ले लिए. इस दौरान उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जहां कपिल देव ने 25 टेस्ट में 861.3 ओवर के बाद 100 विकेट लिए थे वहीं बुमराह ने यह कामयाबी 24 टेस्ट में 858.4 ओवर में हासिल की.