कोई भी 'Complete Player' नहीं होता, आप खेलते-खेलते Mature होते हैं: Bhuvneshwar Kumar
कुंतल चक्रवर्ती, एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2021 09:37 AM (IST)
भुवनेश्वर कुमार वो नाम है जिसके बिना आज की इंडियन क्रिकेट टीम अधूरी है. आप क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट की बात करें, भुवनेश्वर कुमार की परफार्मेंस शानदार है. टी-20 क्रिकेट में अगर कोई अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन बनाएंगा तो उसमें भी टॉप-5 गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार का नाम होगा. इसी शानदार प्रदर्शन और कुछ अनसुनी बातों को भुवनेश्वर कुमार ने एबीपी न्यूज संग साझा किया.