AUS vs IND 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर, जानें तीसरे दिन का पूरा हाल
एबीपी न्यूज़ | 17 Jan 2021 07:59 PM (IST)
शार्दुल ठाकुर (67) और वॉशिंगटन सुंदर (62) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 123 रनों की शतकीय साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 54 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है.