Exclusive: जख्मी हालत में रिंग में उतरे Boxer Satish Kumar, हारकर भी जीता पूरे भारत का दिल
ABP News Bureau | 02 Aug 2021 10:12 PM (IST)
भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे. सतीश पुरुषों के Super Heavyweight मुकाबले में वर्ल्ड नं. 1 उजेबकिस्तान के बखोदिर जलोलोव से हार गए. प्री-क्वार्टर फाइनल में सतीश को गहरी चोटें आने के बावजूद वो रिंग मे उतरे थे. सतीश के चेहरे पर लगाने 13 टांके पड़े थे. भले ही सतीश हार गए लेकिन उनके खेल की चारों ओर तारीफ हो रही है.