World Cup से पहले 'विराट' संकट, IPL में नहीं दिखा India के खिलाड़ियों का टशन | Wah Cricket
ABP News Bureau | 05 Oct 2021 07:50 PM (IST)
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और विराट कोहली की बढ़ती टेंशन की .. जो बढ़ाई है IPL में खिलाड़ियों की खराब फॉर्म और फिटनेस ने .. बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन फेल रहे हैं .. तो गेंदबाजी में राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार flop साबित हुए हैं .. हार्दिक पांड्या ने पूरे IPL में गेंदबाजी नहीं की .. ये सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं .. जो UAE में ही IPL के एक दिन बाद शुरू हो रहा है