Beijing Olympics था India के लिए कई मायनों में खास...जानें क्या थी वजह इसके यादगार होने की !
ABP News Bureau | 20 Jul 2021 09:18 PM (IST)
2008 के बीजिंग ओलंपिक्स, भारत के लिए नयी उपलब्धि लेकर आये. अभिनव बिंद्रा ने 10 m air rifle में गोल्ड जीतकर भारत को उसका पहला individual ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया. सिडनी ओलंपिक्स में 11 वें और एथेंस में सांतवे स्थान पर आने के बाद, अभिनव बिंद्रा तीसरी बार भारत के शूटिंग कंटिंजेंट में शामिल हो कर बीजिंग पहुंचे थे.