किस Idea से होगा India में Sports और बेहतर? | Kapil Dev | Zafar Iqbal | Leander Paes | Anju Bobby
ABP News Bureau | 25 Mar 2022 11:31 PM (IST)
ABP Ideas of India के समिट के पहले दिन The Sporting Nation के सेशन में भारत को 1983 में पहली बार विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव, ओलंपिक में मेडल जीतने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ज़फर इकबाल और टेनिस के दिग्गज रहे लिएंडर पेस ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में भारत की पहली और एकमात्र एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने एथलेटिक्स ट्रेनिंग, 2003 पेरिस और अपने ट्रेनिंग देने के बारे में बात की. #KapilDev#ZafarIqbal #LeanderPaes #AnjuBobbyGeorge