आधी रात Faiz E Ilahi मस्जिद के पास चला बुलडोजर, ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए अब कैसे हैं हालात?
एबीपी न्यूज़ | 07 Jan 2026 11:49 AM (IST)
एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने ग्राउंड रिपोर्ट देते हुए बताया है कि पुलिस को एमसीडी की ओर से जानकारी दी गई थी कि 7 जनवरी की तड़के फैज-ए-इलाही दरगाह के आसपास के इलाके में अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा. डिमोलिशन ड्राइव के बीच दिल्ली पुलिस से काफी दिन पहले ही सिक्योरिटी मांगी गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इलाके के लोगों के साथ कई राउंड मीटिंग की थी. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस पत्थरबाजी की घटना से हैरान थी, क्योंकि बैठकों में उन्हें लोगों की ओर से सहमति मिली थी.
#delhiviolence #daizelahi #delhipolice #olddelhi #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv