Tokyo Olympics : कभी था PUBG खेलने का चस्का...जानें कौन हैं Olympic Athlete Divyansh Singh Pawar !
ABP News Bureau | 11 Jul 2021 04:19 PM (IST)
टोक्यो ऑलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीयों में शूटर दिव्यांश सिंह पवार भी शामिल हैं. पूरे देश को दिव्यांश से उम्मीद है. टोक्यो ऑलंपिक्स में शूटिंग में मेडल जीतने के दावेदार माने जा रहे दिव्यांश कभी थे पब जी खेलने के शौकीन. अरिजीत सिंह के गानों को सुनने वाले दिव्यांश दिन में करते हैं 6 घंटे प्रैक्टिस