'विराट' कमबैक की 20 कहानियां, लौट आई विराट आंधी । VIRAT KOHLI
ABP News Bureau | 27 Oct 2022 11:20 PM (IST)
आज भारत को दोहरी खुशी मिली है। एक तो पाकिस्तान जिम्बाव्वे से एक रन से हार गया। और दूसरी विराट कोहली की डबल धमाल। मतलब लगातार दूसरा अर्धशतक। T20 वर्ल्डकप में हम बेशक दो मैच जीत गए हों लेकिन अभी दो और जीतने बाकी हैं। इसलिए किंग कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं। देखिए कोहली के कमबैक की 20 कहानियां