देश को करोड़ों का चूना लगा रही पान खाकर पीक मारने की आदत, जानें कैसे | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 04 Oct 2019 08:15 AM (IST)
पान मसाले की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद खुले में पान मसाले के थूकने का कोई प्रतिबंध नहीं है. लुधियाना में, मंगलवार देर रात छावनी मोहल्ले में पान की थैली पर हुए विवाद के बाद दो समूहों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव करने के बाद कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लोगों की पान खाकर पीक मारने की आदते कारण देश को करोड़ों रुपये का चूना लग रहा है. एक अनुमान के मुताबकि पाक मसाला खाकर पीक मारने की आदत के कारण देश को 7 लाख करोड़ रुपये का चुना लग रहा है.