देखिए फिल्म Bypass Road के एक्टर Neil Nitin Mukesh से खास बातचीत
ABP News Bureau | 26 Oct 2019 06:04 PM (IST)
Neil Nitin Mukesh की फिल्म Bypass Road को 8 नवंबर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में Neil Nitin Mukesh के साथ अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग, रजित कपूर और सुधांशु पांडे भी नजर आयेंगे. इस फिल्म का एक गाना सो गया ये जहां पहले ही रिलीज कर दिया गया है. यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है. खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी खुद नील में लिखी है.