ऊपर पारा, पाताल में पानी, बीच में फंसा प्यासा इंसान ! भारतवासियों को कब मिलेगा पानी का अधिकार ?
ABP News Bureau | 03 Jun 2019 11:15 PM (IST)
गुजरात के नरोदा में पानी की समस्या बताने पर महिला को बीजेपी विधायक ने बुरी तरह पीटा. बाद में बहन बताकर माफी मांग ली. पानी से याद आया. क्या आपको रोज पानी के लिए लाइन लगानी पड़ती है. क्या आपको पानी लेने दूसरे राज्य में जाना पड़ता है? क्या आपको मिलने वाला पानी चंद मिनट में खत्म हो जाता है ? क्या आपके बच्चे को पढ़ाई छोड़कर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है ? संभव है आप कहेंगे- ऐसा तो आपके साथ नहीं होता. लेकिन भारत में होता है. पानी के लिए परेशान भारतवासियों की ऐसी ही कहानी देख, अगर आप पानी का अधिकार पाने के लिए घंटी बजाएंगे. तो आज जो समस्या आपके शहर से दूर है, पानी की वो परेशानी आपके शहर तक नहीं आ पाएगी.