स्पेशल रिपोर्ट: 200 किलो बारूद के साथ हुआ था पुलवामा हमला, देखिए कितना भयानक रहा होगा मंजर
ABP News Bureau | 15 Feb 2019 10:57 PM (IST)
.200 किलो बारूद से कल पाकिस्तान ने हमारे देश पर हमला बोला...आज पूरा देश रो रहा है...उस धमाके की गूंज कल कश्मीर में सुनाई दी थी लेकिन आज पूरा देश उस धमाके की गूंज सुन रहा है....देश के स्वाभिमान पर दाग लगाने वाला वो 200 किलो बारूद था.. हमने एक्सपर्ट से बात की. हम स्पॉट पर पहुंचे और ये जानने की कोशिश की कि आखिर 200 किलो बारूद कैसे हमारे देश को कभी न भूलने वाला जख्म दे गया. खुफिया विभाग की ये नाकामी तो थी ही लेकिन उससे ज्यादा स्थानीय लोगों की मदद के बगैर ये मुमकिन नहीं है.. हमने एक्सपर्ट से पूछा कि 200 किलो बारूद जुटाकर धमाका करने के लिए किस लेवल का लोकल फोर्स काम कर रहा था.