Sansani: Happy New Year मैसेज से सावधान ! |Cyber Crime
नए साल पर Happy New Year का मैसेज और उस मैसेज के साथ स्पेशल गिफ्ट का ऑफर । हो सकता है कि ऐसा कोई ऑफर आपको भी मिले । हो सकता है कि Happy New Year मैसेज के साथ आपके मोबाइल फोन पर भी किसी सरप्राइज गिफ्ट का लिंक भेजा जाए । लेकिन गलती से भी उस लिंक पर क्लिक मत कीजिएगा... वर्ना आपको जिंदगी भर पछताना पड़ सकता है। किसी गुमनाम नंबर से भेजा गया Happy New Year मैसेज आपको कर सकता है- कंगालमौका नए साल के जश्व का है... कुछ ही घंटे बाद आपके फोन में Happy New Year के मैसेज की भरमार होने वाली है। आपका हर दोस्त...हर रिश्तेदार...और ऑफिस मेें साथ काम करने वाले कुलीग्स आपको बधाई के मैसेज जरूर भेजेंगे । आपको भी उनके मैसेज पढ़कर उनके बधाई संदेश का जवाब देना पड़ेगा । बस वो मैसेज पढ़ते वक्त- और मैसेज का जवाब देते वक्त ही आपको सतर्क और सावधान रहना है। क्योंकि सायबर के शैतान इस फिराक में बैठे हैं कि जैसे ही आप
.apk फाइल्स के जरिए भेजे गए मैसेज पर क्लिक करेंगे- उसे मैसेज को खोलेंगे- ठीक उसी वक्त आपका फोन हैक हो सकता है- और फिर नए साल के पहले ही दिन आप बन सकते हैं- ठगी का शिकार ।