Year Ender 2019: वो खास हस्तियां जो साल 2019 में छोड़ गए साथ
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 01:06 PM (IST)
साल 2019 में देश ने कई नायाब हीरे खो दिए, राजनीति और फ़िल्मी दुनिया के कई दिग्गजों समेत साहित्य और उद्योग जगत के कई बड़े चेहरे गए साल में हमें अलविदा बोल गए. नए साल के आगाज़ के साथ उन हस्तियों को याद करें, जो छोड़ गए 2019 में हमारा-आपका साथ...'कहां तुम चले गए...'