The Great Khali: WWE चैंपियन से हॉलीवुड के सफर तक की कहानी, Agents से भी हो गए थे तंग | Rewind
ABP News Bureau | 08 May 2020 11:37 PM (IST)
दलीप सिंह राणा जिन्हें रिंग में 'द ग्रेट खली' के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय रेसलर, प्रमोटर, मॉडल और अभिनेता हैं. द ग्रेट खली साल 2006 से 2014 तक WWE के साथ जुड़े रहे. जुलाई 2007 में WWE के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद, वो WWE इतिहास के पहले भारतीय विश्व चैंपियन बने.
क्या आपको पता है कि एजेंटों से तंग आ कर वो रेसलिंग छोड़कर वापस पंजाब आना चाहते थे. खली ने कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. जानिए द ग्रेट खली की दिलचस्प कहानी.
क्या आपको पता है कि एजेंटों से तंग आ कर वो रेसलिंग छोड़कर वापस पंजाब आना चाहते थे. खली ने कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. जानिए द ग्रेट खली की दिलचस्प कहानी.