तेजस्वी हों या गिरिराज, सुमित अवस्थी के सवालों से कोई नहीं बच पाया ! | With Sumit Awasthi
ABP News Bureau | 07 May 2020 08:37 PM (IST)
बिहार में विपक्ष और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने 06 मई को एबीपी न्यूज पर एंकर सुमित अवस्थी के साथ बातचीत की थी. कोरोना की वजह से बने हालात को लेकर बातचीत चल रही थी, इसी बीच एक सवाल पर तेजस्वी यादव नाराज हो गए. सवाल विपक्ष के इस आरोप को लेकर पूछा गया था कि खुद तेजस्वी बिहार में नहीं हैं और बिहार की सरकार पर बेवजह सवाल उठा रहे हैं. साथ ही बिहार चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया था. लेकिन तेजस्वी इन दोनों सवालों पर बिफर पड़े.