बास्केटबॉल का B, बदल रहा है गरीब बच्चों की ज़िंदगी की ABC
ABP News Bureau | 11 Jul 2023 02:05 PM (IST)
अमेरिका से बॉस्केटबॉल की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर लौटे प्रद्युत वुलेटी ने जब देखा कि उनके हुनर की जरुरत बड़े पब्लिक स्कूल और किसी बड़ी अकेडमी के अमीर बच्चों से ज्यादा उनके घर के पास, यानि नोएडा के गेझा गांव के गरीब बच्चों को है, तो उन्होंने उनके लिए शुरु की ड्रिबल एकेडमी । जहां हर शाम गरीबों के बच्चे सीखते हैं बास्केटबॉल और बनते हैं नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के बास्केटबॉल स्टार्स ।
आज का सितारा बने, प्रद्युत वुलेटी के इस जज्बे और उनकी इस बास्केटबॉल को LOTTOLAND का सलाम...
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक