Special Report: कोरोना के दौर में लोगों की जान बचाने वाले 'डॉक्टर' की कहानी
एबीपी न्यूज़ | 19 Jul 2020 11:24 PM (IST)
कोरोना से आज पूरी दुनिया जूझ रही है. लोग डर-डर के जी रहे हैं. लेकिन इस डर के बीच भी डॉक्टर अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. खतरा होने के बावजूद वो मरीजों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. आज अगर ये कहा जाए कि डॉक्टर भगवान से बढ़कर हो गए हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं होगी. वो डॉक्टर ही हैं जिनसे लोग इस महामारी से बचने की उम्मीद लगाए हुए हैं. लेकिन इस दौरान डॉक्टरों की जिंदगी कैसी हो गई है, जानने के लिए देखिए ये खास रिपोर्ट.